बीजिंग. अभी कोरोना वायरस का खौफ खत्म नहीं हुआ था कि चीन में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। इस वायरस से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बताया जा रहा कि ये वायरस एक कीड़े के काटने से फैल रहा है और अब तक दो प्रांतों में अपने पैर पसार चुका है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वायरस चीन के जियांगशू और अनहुई प्रांत में फैला है।