नई दिल्ली. दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। विश्वभर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा जल्द ही 2 करोड़ तक पहुंचने वाला है। वर्तमान समय में 1,89,02,735 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, सैकड़ों देश इससे बचने के लिए वैक्सीन बनाने में लगे हुए हैं। कुछ देश तो वैक्सीन के ट्रायल के आखिरी स्टेज में भी पहुंच चुके हैं। ऐसे में अब इजराइल दावा कर रहा है कि कोरोनावायरस महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन निर्माण में जल्द ही उसके हाथ सफलता लग सकती है।