कोरोना वैक्सीन को लेकर इजराइल का बड़ा दावा, कहा-ह्यूमन ट्रायल के लिए है तैयार
- FB
- TW
- Linkdin
बताया जा रहा है कि जल्द ही वैक्सीन निर्माण की नियामक प्रक्रियाएं शुरू हो सकती हैं। दरअसल, हाल ही में इजराइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) का दौरा किया। जहां उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज के लिए वैक्सीन विकसित करने के लिए अपने कार्य की प्रगति के बारे में एक रिपोर्ट पेश की है।
इस दौरान रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने IIBR के निदेशक प्रो शमूएल शपीरा से मुलाकात भी की थी। IIBR के निदेशक प्रो शापिरा रक्षा मंत्रालय और पीएमओ के संयुक्त पर्यवेक्षण के तहत काम करते हैं। एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने जिस वैक्सीन का उल्लेख किया है। वो उसके निर्माण में जल्द ही सफलता पा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वो शरद ऋतु की छुट्टियों के बाद सुरक्षा और प्रभावकारिता परीक्षण शुरू करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने इस वैक्सीन के मनुष्यों पर परीक्षण के भी संकेत दिए हैं।
वहीं, विश्वस्तर पर कोरोना वायरस एक करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका है। बीते 24 घंटे में विश्व में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।
2,78,291 नए कोरोना संक्रमित मामले बीते 24 घंटे में सामने आए हैं। अभी तक दुनियाभर में 7 लाख से ज्यादा लोगों की जान कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 6815 लोग कोरोना के कारण मारे गए हैं।