लंदन. कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। इससे लड़ने के लिए कोविड-19 वैक्सीन बनाने में पूरी दुनिया में रिसर्च प्रोग्राम और सप्लाई चेन्स सेटअप किए गए हैं। भारत समेत कम से कम सात देशों में वैक्सीन कैंडिडेट्स का ह्यूमन ट्रायल पूरा किया जा रहा है। वैक्सीन बनाने को लेकर जो रेस चल रही है, इसमें ब्रिटेन, चीन, अमेरिका और रूस सबसे आगे है। इन देशों में अलग-अलग वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है।