नई दिल्ली. चीन में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी थी, जिसके बाद उत्तरी क्षेत्र में बारिश की वजह से करीब 120 लोगों की मौत हो गई। कई लोग गायब हैं। 12 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट था। रिपोर्ट के मुताबिक, शंघाई, चोंगकिंग और ऐसे करीब एक दर्जन जिलों में बारिश ने लगभग 17,000 घरों को तबाह कर दिया। करीब 5.9 बिलियन का नुकसान हो चुका है।