नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों पहले स्विट्ज़रलैंड के मैटरहॉर्न पर्वत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें पर्वत पर तिरंगे को रंगा दिखाया गया था। इस तस्वीर को देख हर कोई भारतीय गदगद हो उठा था। फोटो को बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज सहित देश के प्रधानमंत्री ने भी शेयर किया गया था। पर फोटो आने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के दावे वायरल होने लगे। 18 अप्रैल को भाजपा के नेशनल जनरल सेक्रेटरी बी एल संतोष ने इस तस्वीर में दिख रहा है कि मैटरहॉर्न पहाड़ पर भारत के तिरंगे जैसी रोशनी की गई है। ऐसे इसलिए किया गया क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अमेरिका को मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सी-क्लोरोक्वीन का निर्यात किया था। मोदी और भारत को धन्यवाद बोलने के लिए सबसे बड़े पर्वत पर तिरंगा दर्शाया गया।
वहीं कुछ लोगों ने फोटो को देख कहा कि स्विट्ज़रलैंड ने कोरोना से भारत की लड़ाई को सैल्यूट किया है। फैक्ट चेकिंग में आइए जानते हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है?