अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक करीब 50 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अभी भी कोरोना से निपटने के लिए लोगों को अजीब सलाह देने में जुटे हैं। गुरुवार को कोरोना वायरस को लेकर हुए प्रेजेंटेशन में वैज्ञानिकों ने कहा, सूर्य की रोशनी से कोरोना वायरस दो मिनट में मर जाता है। इस पर ट्रम्प ने कहा, इस तरह की पावरफुल लाइट को मरीजों के शरीर के अंदर पहुंचाया जाए। राष्ट्रपति की यह सलाह सुनकर वैज्ञानिक भी सकते में आ गए।दरअसल, अमेरिका में कोरोना से निपटने के लिए बनाए गए टास्क फोर्स के वैज्ञानिक बिल ब्रायन ने सूर्य के प्रकाश से कोरोना वायरस के मरने की जानकारी दी। इसपर ट्रम्प ने कहा, तुम इस रोशनी को त्वचा और शरीर के अंदर ले जाओगे, मुझे विश्वास है कि तुम यह टेस्ट जरूर करोगे। इस पर ब्रायन ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद ट्रम्प ने कहा, मैंने पहले भी सूर्य की तेज रोशनी और गर्मी में कोरोनावायरस के खत्म होने की बात कही थी, लेकिन तब लोगों ने यह नहीं माना। लेकिन अब यह सिद्ध हो गया।