- Home
- World News
- पहले हार्ट-फेफड़ों की बीमारी से जीती जंग, अब कोरोना को दी मात; 6 महीने की मासूम बनी 'मिरेकल बेबी'
पहले हार्ट-फेफड़ों की बीमारी से जीती जंग, अब कोरोना को दी मात; 6 महीने की मासूम बनी 'मिरेकल बेबी'
लंदन. जिस कोरोना वायरस से दुनिया में हाहाकार मची है, उसे एक 6 महीने की बच्ची ने मात दे दी। यह खबर सुन पूरा ब्रिटेन सकते में आ गया है। हाल ही में ब्रिटेन के ग्रेट मैनचेस्टर में रहने वाली इस 6 महीने की एरिन बेट्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। यह बच्ची पहले से ही हार्ट और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रही थी। इसके बाद इसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। वेंटिलेटर पर लेटी इस बच्ची की यह फोटो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।
- FB
- TW
- Linkdin
बच्ची कोरोना से संक्रमित ऐसे समय में हुई थी, जब वह पहले से ही हार्ट और फेफड़ों की बीमारियों से जूझ रही थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर यह फोटो देखकर लोगों से अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की थीं।
बच्ची लिवरपुल के बच्चों के अस्पताल में भर्ती थी। अब यहां के डॉक्टरों ने शुक्रवार को बताया कि एरिन ने कोरोना को मात दे दी है।
एरिन के पिता वेनी ने कहा, एरिन ने कोरोना वायरस को हरा दिया। हालांकि, इस बीच हमने कुछ अच्छे और बुरे दौर देखे। लेकिन हम लोगों को ये बताना चाहते हैं कि कोरोना वायरस लोगों के लिए मौत की सजा नहीं है। एरिन अब हंस रही है और अपने आप से बात कर रही है।
वेनी ने कहा, एरिन का जन्म के वक्त काफी कम वजन था। वह अपनी बीमारियों के चलते हमेशा एक मरीज ही रही है। लेकिन अब उन्हें और उनकी पत्नी को काफी राहत मिली है। कोरोना वायरस के चलते बनाए गए नियमों की वजह से बच्ची की मां ही अस्पताल में रुक सकती हैं। जबकि उनके पिता को घर जाना पड़ा।
हालांकि, वेनी शुक्रवार को पहली बार अपनी बच्ची को देखने के लिए पहुंचे। वेनी और उनकी पत्नी ने फैसला किया है कि वे एरिन की यात्रा को सबको बताएंगे।
वेनी और उनकी पत्नी ने अपनी बच्ची की अस्पताल में लेटी फोटो एक बार फिर शेयर की, जिससे लोग कोरोना को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते रहें। वेनी का कहना है कि लोग अभी भी कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। यह मुझे परेशान करता है।
पिछले दिनों जब एरिन कोरोना संक्रमित पाई गई थी, तब वेनी के कुछ दोस्तों ने बच्ची की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए इसे बहादुर छोटी फाइटर बताया था। इसके बाद लोगों ने वेनी को काफी समर्थन दिया। वही वेनी ने ब्रिटेन के डॉक्टरों और नर्सों की भी तारीफ की। जो दिन रात लोगों की सेवा में लगे हैं।
एरिन की दिसंबर में जन्म के थोड़े दिनों के बाद ही ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। इसके बाद उसे जनवरी में निमोनिया की शिकायत हुई थी। इसके बाद उसके फेफड़ों और वाइडपाइप्स में भी समस्या आ गई थी।
कम उम्र में हार्ट की सफल सर्जरी के बाद एरिन को मिरकल बेबी कहा जाने लगा था। एक बार एरिन ने फिर मिरकल दिखाया और कोरोना को मात दे दी।