नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक दुनिया में कोरोना वायरस से 2.39 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। 34 लाख से ज्यादा संक्रमित हैं। ना चाहते हुए भी आर्थिक नुकसान झेल रहे देशों को लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर में चीन से सामने आया था। मार्च तक आते आते कोरोना ने पूरी दुनिया को अपने गिरफ्त में ले लिया। कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर के तमाम देशों में लॉकडाउन लगाया गया। हालांकि, इस लॉकडाउन से किसी को कुछ मिला तो वह है प्रकृति। प्रकृति ने इस कोरोना काल में अपनी पुरानी सुंदरता को पा लिया है। आज दुनियाभर से तमाम ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें ऐसा लग रहा है कि मानों प्रकृति ने फिर से पैर पसार लिए हों। दुनियाभर से लॉकडाउन में ऐसी ही तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें बिना इंसानों के भी दुनिया सुंदर लग रही है।