कोरोना से जंग में रामबाण बनेगी रेमडेसिवियर दवा, जानें क्या है ये और कहां हुआ सक्सेसफुल टेस्ट

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एंटी वायरल दवा रेमडेसिवियर (रेमडेसिविर) काफी अहम हो गया है। रेमडेसिवियर के क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे फेज में सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद दुनिया की निगाहें अब इस दवा पर टिक गई हैं। इस बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों का उपचार के दौरान आपातकालीन स्थिति में रेमडेसिविर दवा का उपयोग करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। एफडीए प्रमुख स्टेफन हान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमने गुलीड (एक दवा कंपनी) को अस्पताल में भर्ती मरीजों के आपातकालीन उपयोग हेतु रेमडेसिविर की आपर्ति के लिए के आवेदन दाखिल करने के लिए अधिकृत किया है।

/ Updated: May 02 2020, 04:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क।कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एंटी वायरल दवा रेमडेसिवियर (रेमडेसिविर) काफी अहम हो गया है। रेमडेसिवियर के क्लिनिकल ट्रायल के तीसरे फेज में सकारात्मक परिणाम सामने आने के बाद दुनिया की निगाहें अब इस दवा पर टिक गई हैं। इस बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के मरीजों का उपचार के दौरान आपातकालीन स्थिति में रेमडेसिविर दवा का उपयोग करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। एफडीए प्रमुख स्टेफन हान ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हमने गुलीड (एक दवा कंपनी) को अस्पताल में भर्ती मरीजों के आपातकालीन उपयोग हेतु रेमडेसिविर की आपर्ति के लिए के आवेदन दाखिल करने के लिए अधिकृत किया है।

कोरोना से 34 लाख 607 लोग संक्रमि
दुनिया में कोरोना से 34 लाख 607 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 39 हजार 586 जान जा चुकी है, जबकि 10 लाख 81 हजार 588 ठीक हो चुके हैं। जापान में शुक्रवार को 261 नए केस मिले और 26 लोगों की मौत हो गई। यहां आपातकाल 6 मई को खत्म होने वाला है। वहीं, प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने  कहा कि सरकार इसे और एक महीने बढ़ाने की योजना बना रही है। इस पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा।