नई दिल्ली. साल 2020 पूरी दुनिया के लिए खराब साबित हुआ। ये साल खत्म होने वाला है फिर भी कोरोना के केस लगातार आ रहे हैं। हर दिन कोरोना से हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं। इससे बचने के लिए वैक्सीन्स का ट्रायल होने शुरू हो गए हैं। भारत में आज से चार राज्यों असम, आंध्र, पंजाब और गुजरात में 29 दिसंबर तक वैक्सीन का मॉक ड्रील किया जा रहा है। पहले फेज में ये वैक्सीन्स हॉस्पिटल स्टाफ और बुजुर्गों को दी जा रही है। ऐसे में खुलासा हुआ है कि अमीर लोग नियमों को तोड़कर वैक्सीन लगवाने की कोशिश कर रहे हैं।