Asim Munir US Visit: पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर दो महीने में दूसरी बार अमेरिका जा रहे हैं। भारत-पाक तनाव और व्यापार समझौते के बीच यह दौरा अहम है। 

Asim Munir US Visit: पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर एक बार फिर अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। खास बात यह है कि यह यात्रा उनके पिछले वाशिंगटन दौरे के केवल दो महीने बाद हो रही है। जून में हुई पिछली यात्रा के दौरान मुनीर ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से करीब दो घंटे तक मुलाकात की थी। इस दौरान सबसे हैरानी की बात यह रही कि इस बैठक में कोई भी पाकिस्तानी सिविलियन नेता मौजूद नहीं था। इतिहास में ऐसा पहली बार किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रमुख को अकेले ओवल ऑफिस में बुलाया गया था।

दो महीने में दूसरी अमेरिकी यात्रा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मार्शल असीम मुनीर को व्हाइट हाउस में निजी लंच के लिए बुलाया था। इस दौरान ट्रंप ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो सीजफायर हुआ, उसमें उनकी भूमिका रही है। उन्होंने मुनीर की इस मामले में तारीफ भी की थी। हालांकि भारत ने कहा था कि संघर्षविराम सिर्फ डीजीएमओ की आपसी बातचीत से हुआ था, इसमें किसी विदेशी देश की भूमिका नहीं थी।

यह भी पढ़ें: US Tariff: अमेरिकी टैरिफ मुद्दे पर आज पीएम मोदी की हाई-लेवल बैठक, ले सकते हैं कई अहम फैसले

पाकिस्तानी निर्यात पर टैरिफ में 10% की कटौती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगा दिया है। 27 अगस्त से और 25% टैरिफ जोड़ा जाएगा। इस तरह भारतीय उत्पादों पर कुल 50% टैक्स लग जाएगा। ट्रंप प्रशासन ने यह कदम भारत द्वारा रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल खरीदने के जवाब में उठाया है। उधर, ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान के साथ एक व्यापार समझौते की घोषणा की है, जिसके तहत अमेरिकी कंपनियों को पाकिस्तान के तेल भंडारों तक पहुंच दी जाएगी। हालांकि, इसी के साथ ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए पाकिस्तानी निर्यात पर लगने वाला टैरिफ 29% से घटाकर 19% कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम पाकिस्तान के लिए एक ओर राहत का संकेत है, तो दूसरी ओर उस पर दबाव बनाए रखने की रणनीति भी है।