पाकिस्तान में इमरान खान के मंत्री ने एक बार विवादित बयान दिया। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसोलिनी हिटलर बताया है। शेख राशिद ने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें भारत और कश्मीर के मुस्लिमों की एकता के लिए साथ खड़े रहना है।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में इमरान खान के मंत्री ने एक बार विवादित बयान दिया। पाकिस्तान के रेलवे मंत्री शेख राशिद अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुसोलिनी हिटलर बताया है। शेख राशिद ने कहा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हमें भारत और कश्मीर के मुस्लिमों की एकता के लिए साथ खड़े रहना है।
शेख राशिद ने कहा, जिस तरह से भारत के मोदी मुसोलिनी हिटलर मुस्लिमों के लिए समस्या खड़ी कर रहे हैं, भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ेगा। इससे दोनों देशों के बीच युद्ध भी हो सकता है।
Scroll to load tweet…
पहले युद्ध की भविष्यवाणी की थी
यह पहला मौका नहीं है जब राशिद ने विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी भी की थी। राशिद धारा 370 हटाने के बाद अपने बयानों के चलते चर्चा में आए थे।
