सऊदी अरब ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को द्विपक्षीय सहयोग और संबंध मजबूत करने में योगदान के लिए किंग अब्दुल अजीज मेडल से सम्मानित किया। यह पाकिस्तान-सऊदी के बेहतर होते रिश्तों का संकेत है।
रियाद। सऊदी अरब की सरकार ने पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) असीम मुनीर को अपने सर्वोच्च सम्मान किंग अब्दुल अजीज मेडल से नवाजा है। सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान ने रियाद में मुनीर को यह सम्मान दिया है। खालिद बिन सलमान ने X पर एक पोस्ट में लिखा, मैंने पाकिस्तान के आर्मी चीफ, फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को हमारे सहयोग को बढ़ाने और सऊदी-पाकिस्तानी संबंधों को आगे बढ़ाने में उनके खास प्रयासों के लिए किंग अब्दुलअजीज मेडल ऑफ एक्सीलेंट क्लास से सम्मानित किया।
पाकिस्तान-अरब के बीच बेहतर होते संबंध
पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर को सऊदी अरब के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाना कहीं न कहीं दोनों देशों के बीच सुधरते संबंधों की ओर इशारा करता है। बता दें कि दोनों देशों में इस साल एक-दूसरे की सुरक्षा का वादा करने वाला एक समझौता भी हुआ है।
सऊदी अरब-पाकिस्तान के बीच क्या समझौता?
सितंबर 2025 में पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच एक महत्वूपर्ण समझौता हुआ है। नाटो देशों की तर्ज पर हुए इस समझौते के तहत पाकिस्तान या सऊदी अरब पर अगर कोई बाहरी हमला होता है तो इसे दोनों पर हुआ अटैक माना जाएगा। यानी दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे की रक्षा के लिए तैयार रहेंगी। इस समझौते के तीन महीने बाद ही सऊदी अरब ने आसिम मुनीर को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है। ये इस बात की ओर इशारा करता है कि भविष्य में दोनों देशों के बीच डिफेंस सेक्टर में और अधिक तालमेल देखने को मिल सकता है।
प्रिंस खालिद-आसिम मुनीर के बीच किन मुद्दों पर हुई बातचीत?
इसी बीच, पाकिस्तान की सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि असीम मुनीर ने सऊदी अरब के रक्षा मंत्री प्रिंस खालिद बिन सलमान के साथ रीजनल सिक्योरिटी, डिफेंस और मिलिट्री को-ऑपरेशन, स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और उभरते जियो-पॉलिटिकल चैलेंजेस को लेकर बातचीत की। चर्चा के दौरान दोनों ने पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच संबंधों को और बेहतर करने पर जोर दिया। वहीं, मुनीर ने सऊदी अरब से मिले सर्वोच्च सम्मान को प्राउड मोमेंट बताते हुए आभार व्यक्त किया। साथ ही इस अवॉर्ड को दोनों देशों के बीच स्थायी संबंधों का प्रतीक बताया।


