सार

अभिनंदन पर पाकिस्तान का सच उजागर करना अयाज सादिक को भारी पड़ सकता है। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ अब देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी हो रही है।

इस्लामाबाद. अभिनंदन पर पाकिस्तान का सच उजागर करना अयाज सादिक को भारी पड़ सकता है। पाकिस्तान के नेशनल असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक के खिलाफ अब देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी हो रही है। 

पहले तो इमरान सरकार के सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा कि अयाज सादिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की  जा सकती है। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री इजाज शाह ने कहा, सरकार को कई याचिकाएं मिली हैं, जिनमें मांग की गई है कि अयाज सादिक के खिलाफ संविधान की धारा 6 के तहत मुकदमा चलाया जाए। ननकाना साहिब में एक रैली को संबोधित करते हुए इजाज़ शाह ने कहा कि इन याचिकाओं को विधि विभाग के पास भेज दिया गया है और इनकी समीक्षा की जा रही है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (PML-N) के नेता अयाज सादिक ने संसद में कहा था, "विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक अहम मीटिंग में कहा था कि अगर हम अभिनंदन को नहीं छोड़ते तो भारत रात 9 बजे तक हमला कर देता।" अयाज सादिक ने विपक्षी नेताओं को बताया, "मुझे याद है कि मीटिंग के दौरान आर्मी चीफ बाजवा कमरे में आए, उस समय उनके पैर कांप रहे थे और वे पसीना-पसीना थे।"

फवाद चौधरी ने माना था पुलवामा हमले की बात  
अयाज सादिक के बयान के बाद इमरान सरकार के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि पुलवामा हमला इमरान खान सरकार की बड़ी कामयाबी है। उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने पुलवामा की घटना के बाद भारत को करारा जवाब दिया और पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) ने अपने क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद दुश्मन को मार गिराया। उन्होंने विपक्ष को अपने व्यवहार पर पुनर्विचार करने की सलाह दी और कहा कि संघीय सरकार की आलोचना का हमेशा स्वागत किया जाता है लेकिन राज्य की आलोचना नहीं की जानी चाहिए।