पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pakistan Prime Minister Shahbaz Sharif) एक प्रतिनिधिमंडल के साथ गुरुवार को सऊदी अरब के तीन दिवसीय दौरे पर गए। इस दौरान वह मदीना की एक मस्जिद में गए, जहां भीड़ ने उन्हें चोर-चोर कह कर पुकारा। 

नई दिल्ली। शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने। बड़ी आरजू थी अब पूरी हो गई। सोचे थे प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला दौरा अमरीका का करूंगा। मगर अमरीका ने बुलाया नहीं। सऊदी अरब गए। वैसे बुलाया तो सऊदी अरब ने भी नहीं था, मगर शहबाज को कहीं घूमना था, तो चले गए। मगर उनका स्वागत वहां बड़े ही अजीब तरीके से हुआ। 

शहबाज मदीना में मस्जिद ए नवाबी (Masjid E Nawabi) पहुंचे। यहां मौजूद भीड़ ने पता नहीं क्यों उन्हें देखते ही जोर-जोर से चोर-चोर कहना शुरू कर दिया। शायद वे शहबाज को चोर समझ बैठे होंगे। वैसे भी वे इसी नीयत से गए हैं। इस उम्मीद में कि सऊदी अरब (Saudi Arab) इस गरीब पाकिस्तान की झोली में कुछ डाल दे। अगर कायदे से नहीं दिया, तो चुराकर कुछ ले जाएंगे। मस्जिद जैसी पाक जगह पर उनकी अंदर छिपी चोरी छिपी चोरी सामने आ गई और लोग चोर-चोर (Chor-Chor) चिल्लाने लगे। 

Scroll to load tweet…


पाकिस्तानी जनता ने भी शहबाज एंड टीम को लपेटे में लिया 
यह सिर्फ शहबाज की बंपर बेइज्जती नहीं थी बल्कि, पूरे पाकिस्तान की थी। वहां की आवाम की थी। शायद इसी लिए पाकिस्तान की बहुत सी जनता जो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है, उसने शहबाज शरीफ और उनके साथ गए प्रतिनिधि मंडल को खूब खरी-खोटी सुनाई। पाकिस्तानी यूजर्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए शहबाज शरीफ एंड टीम पर जमकर निशाना साधा है। 

Scroll to load tweet…

इससे पहले, इसी महीने प्रधानमंत्री के बाद शहबाज शरीफ को भरी संसद में बेइज्जत किया गया था। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। इसमें देखा जा सकता है कि संसद के अंदर एक सांसद ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनकी पार्टी के लोगों को इंटरनेशनल भिखारी कहा था। 

Scroll to load tweet…

दिखाना चाहता हूं इंटरनेशनल भिखारी
यह वीडियो बीते 11 अप्रैल को जारी हुआ था। संसद में इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ यानी पीटीआई का एक सांसद, जिसका नाम फहीम खान बताया जा रहा है वीडियो में कहते दिख रहा है- जी मैं इस वक्त खड़ा हूं असेंबली के अंदर। मैं आप लोगों को इंटरनेशनल भिखारी दिखाना चाहता हूं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना

गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव 

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

इंतजाम देख यूजर बोले- वाह..हम हैं जुगाड़ किंग, बारातियों को नाचने से नहीं रोक सकी लू