सार

पाकिस्तान कोरोना वायरस से निपटने के बजाय भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहा है। पाकिस्तान अरब, ईसाइयों और हिंदुओं के फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार साधने की कोशिश कर रहा है। 

नई दिल्ली. पाकिस्तान कोरोना वायरस से निपटने के बजाय भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहा है। पाकिस्तान अरब, ईसाइयों और हिंदुओं के फेक सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार साधने की कोशिश कर रहा है। 

सुरक्षा एजेंसी और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने जांच के बाद पाया कि ट्विटर पर #Islamophia in India जैसे हैशटैग बोट्स और पाकिस्तान में बैठे लोगों द्वारा चलाए जा रहे थे। 

मिडिल ईस्ट से भारत के संबंध से जलता है पाकिस्तान
समाचार एजेंसी आईएएनएस ने बताया, सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान मिडिल ईस्ट के देशों से भारत के संबंध खराब कराना चाहता है, इसलिए इन हैशटैग पर लगातार ऐसे कंटेंट डाले जा रहे थे कि अरब राष्ट्रों में भारत विरोधी छवि बने।  

ऐसे हुआ खुलासा
पाकिस्तान में @pak-fauj नाम से एक अकाउंट बना था। बाद में इसका नाम बदलकर @SayyindaMona नाम कर दिया। इस अकाउंट में अरब की मोना बिंट फहद अल सईद की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया, जिनका अकाउंट @MonaFahad13। इस अकाउंट को कई फर्जी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया औक भारत विरोधी बातें लिखी गईं। 

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने किया खुलासा
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंशुल सक्सेना ने इसी तरह से क्लासिफाइड जनरल पोस्ट (CJ post) नाम के पेज का भंड़ाफोड़ किया है। उन्होंने बताया कि ये पेज पाकिस्तान द्वारा चलाया जाता है। इसे कई भारतीय भी सब्सक्राइब किए हुए हैं। CJ post के पेज पर आमतौर पर भारत को कश्मीर, खालिस्तान, द्रविड़ में बांटने के मकसद से विभिन्न समुदायों को उकसाने के लिए झूठे वीडियो और कंटेंट डाला जाता है। इसमें लगातार ब्राह्मणों के खिलाफ पोस्ट डाली जाती है। इसी तरह से #Islamophia in India पर ज्यादा कमेंट कर रहे लोगों के अकाउंट से पहले उर्दू में ट्वीट किए गए थे। बाद में इनका नाम भारतीयों के नाम पर रखा गया।