सार

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक बयान के चक्कर में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वह प्रदूषण के मसले पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह गए जो लोगों को हजम नहीं हो रहा। 

इस्लामाबाद. अजब पाकिस्तान की गजब हरकतें आए दिन सामने आती रहती हैं। जिसमें कोई न कोई नेता अपने बयानों को लेकर चर्चे में रहता है। इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक बयान के चक्कर में लोगों के निशाने पर आ गए हैं। जिसमें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह प्रदूषण के मसले पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह गए जो लोगों को हजम नहीं हो रहा। 

इस बयान से हो रही फजीहत 

पाक पीएम इमरान खान का एक वीडियो पाकिस्तान की ही एक पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया है। इसमें इमरान खान कह रहे हैं, '70 फीसदी जो ग्रीन कवर था वह कम हुआ 10 सालों के अंदर। उसके नतीजे तो आने ही थे, क्योंकि दरख्त (पेड़) हवा को साफ करते हैं... ऑक्सीजन देते हैं रात को... कार्बन डाईऑक्साइड को अबजॉर्व करते हैं।'

स्कूल के शुरुआती दिनों में हमें में फोटोसिन्थिसिस के बारे में बताया गया था. इस प्रक्रिया में पेड़ ऑक्सीजन छोड़ते हैं. हालांकि फोटो सिंथसिस की यह प्रक्रिया केवल दिन के दौरान होती है रात नें नहीं, क्योंकि सूर्य की रोशनी इसके लिए जरूरी होती है। 

लोग सोशल मीडिया पर उड़ा रहे मजाक

पाक प्रधानमंत्री के इस बयान से उनकी खूब किरकिरी हो रही है। जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर खुब मजे ले रहे हैं। साथ ही लोगों ने उनके डिग्री तक पर सवाल खड़ा कर दिया है।