सार

पाकिस्तान में शहबाज शरीफ रविवार (3 मार्च) को दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौट रहे हैं। 72 वर्षीय शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के लिए संसदीय वोट जीता।

पाकिस्तान। पाकिस्तान में शहबाज शरीफ रविवार (3 मार्च) को दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में लौट रहे हैं। 72 वर्षीय शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के लिए संसदीय वोट जीता। उनके खिलाफ इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता उमर अयूब खान ने पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके बड़े भाई नवाज शरीफ के विधानसभा में जीतने के बाद भी उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगियों द्वारा शहबाज शरीफ को दक्षिण एशियाई राष्ट्र का नेतृत्व करने के लिए नामित किया गया। हालांकि, पार्टी की पहली पंसद नवाज़ शरीफ़ थे, लेकिन उन्होंने खुद को मौका न देकर अपने छोटे भाई को मौका दिया।

रविवार को पाकिस्तानी संसद में हुए वोटिंग के दौरान शहबाज शरीफ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पीटीआई के नेता उमर अयूब खान पर 100 वोटों से अधिक की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहें। वोटिंग में शहबाज शरीफ को कुल 201 वोट मिले, जबकि PTI के उमर अयूब खान को 92 वोट मिले। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सोमवार (4 मार्च) को शहबाज शरीफ शपथ ले सकते हैं।

पाकिस्तान में बीते महीने 8 फरवरी को आम चुनाव हुए

पाकिस्तान में बीते महीने 8 फरवरी को आम चुनाव हुए थे। हालांकि, इस चुनाव में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी PTI ने सबसे ज्यादा 92 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) ने चुनावों में 264 सीटों में से केवल 80 सीटें जीतीं। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी (PPP) के साथ गठबंधन वाली सरकार बनाने का फैसला लिया और मिलकर सरकार बनाई। इस दौरान PPP ने समझौते के मुताबिक PPP प्रमुख अली जरदारी को देश का राष्ट्रपति बनाने पर सहमति दी।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में आने वाले दिनों में फेसबुक, टिकटॉक समेत इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर लग जाएगा बैन! पाक सीनेट में पहुंचा प्रतिबंध करने का प्रस्ताव