सार

पाकिस्तान के सिंध विधानसभा चुनाव में सोमवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी मुराद अली शाह को मुख्यमंत्री चुनाव गया है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सिंध विधानसभा चुनाव में सोमवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी मुराद अली शाह को मुख्यमंत्री चुनाव गया है। मुराद अली शाह सिंध के तीसरी बार मुख्यमंत्री चुने गए हैं। चुनाव ओपन बैलेट से हुआ। मुराद शाह को 112 विधायकों के वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी खुर्शीदी को 36 वोट ही मिले। मुराद अली शाह सिंध प्रांत के 25वें मुख्यमंत्री बने हैं।

2016 में पहली बार बने थे मुख्यमंत्री

मुराद अली शाह, साल 2016 में पहली बार सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री बने थे। पहले कार्यकाल में वह 2018 तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन रहे। दुबारा वह 2018 में मुख्यमंत्री फिर चुन लिए गए। दूसरा कार्यकाल मुराद अली शाह का 2023 में खत्म हुआ। अब तीसरी वह वह फिर मुख्यमंत्री चुन लिए गए हैं। वह लगातार तीन बार से सीएम चुने जा रहे हैं।

ओपन बैलेट से हुआ चुनाव

सिंध प्रांत में मुख्यमंत्री पद का चुनाव ओपन बैलेट से हुआ। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के मुराद अली शाह के अलावा एमक्यूएमपी के खुर्शीदी भी इस रेस में थे। सिंध असेंबली के 148 मेंबर्स ने वोटिंग में शिरकत किया। पीपीपी के नेता मुराद अली शाह को मुख्यमंत्री पद के चुनाव में 112 वोट मिले। और वह प्रांत के 25वें सीएम चुन लिए गए। प्रांतीय विधानसभा की अध्यक्षता नवनिर्वाचित स्पीकर सैयद अवैस कादिर शाह ने किया।

पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज चुनी गईं

इसके पहले पंजाब प्रांत में हुई वोटिंग में नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ को मुख्यमंत्री चुना गया। मरियम नवाज को 220 वोट मिले। मरियम, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं। मरियम के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का चुनाव लड़ रहे सुन्नी इत्तेहाद कौंसिल के राणा आफताब खान को एक भी वोट नहीं मिला। राणा की पार्टी ने चुनाव का ही बॉयकाट कर दिया था। पंजाब प्रांत में चुनाव नवनिर्वाचित विधानसभा स्पीकर मलिक मोहम्मद खान ने चुनाव कराया और परिणामों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें:

यूएस में नाइट क्लब में भारतीय मूल के स्टूडेंट को नहीं मिली एंट्री, हाइपोथर्मिया से हुई मौत, सुबह बर्फ जमी डेड बॉडी मिली