सार

कराची की सड़क पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। दीवार पर लिखा गया है, "पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान। कराची बनेगा खालिस्तान। मुल्ला बनेगा खालसा।"

 

कराची। बोए पेड़ बबूल के तो आम कहां से पाए, जैसी करनी वैसी भरनी और दूसरों के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद उसमें गिरता है। ये कहावतें पाकिस्तान पर बार-बार फिट बैठती हैं।

आमने-सामने की लड़ाई में भारत से बार-बार हार मिली तो पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपने की रणनीति बनाई। उसने भारत में आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा दिया। इसका असर यह हुआ कि पाकिस्तान में आतंकी आम लोगों का खून बना रहे हैं।

 

 

कराची में सड़क पर लिखा नारा- "पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान"

पाकिस्तान ने पंजाब में अलगाववाद को हवा दी। खालिस्तान का समर्थन किया और खालिस्तानी आतंकियों की मदद की। अब स्थिति यह है कि वहां पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान के नारे लिखे जाने लगे हैं। पाकिस्तान के कराची में एक सड़क पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए। दीवार पर लिखा गया, "पाकिस्तान बनेगा खालिस्तान। कराची बनेगा खालिस्तान। मुल्ला बनेगा खालसा।" यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नोट-एशियानेट इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।