सार

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।
 

इस्लामाबाद. टिड्डी दल के प्रकोप का सामना कर रहा पाकिस्तान कीटनाशकों के भारत से आयात पर एक बार की छूट की अनुमति दे सकता है। उसने पिछले साल अगस्त में भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद भारत से व्यापार पर पाबंदी लगाई थी।

पाकिस्तान ने टिड्डी के आक्रमण के बाद राष्ट्रीय आपात घोषित किया 

डॉन अखबार की खबर के अनुसार पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में भारत से कीटनाशकों के आयात पर चर्चा की जाएगी। पाकिस्तान में इस बार टिड्डी दल का प्रकोप बड़े स्तर पर है। देश के पंजाब प्रांत में टिड्डी ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है।

प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस महीने की शुरूआत में एक बैठक में टिड्डी के हमले को राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित किया था। इसमें एक राष्ट्रीय कार्य योजना को भी मंजूरी दी गयी जिसके तहत इस संकट से उबरने के लिए 7.3 अरब रुपये की जरूरत होगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)