Youm-e-Takbir: पाकिस्तान एक ओर परमाणु हथियार टेस्ट करने की याद में यौम-ए-तकबीर मना रहा है। दूसरी ओर स्थिति ऐसी है कि कराची एयरपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं है।

Pakistan Water Crisis: पाकिस्तान के सबसे व्यस्त कराची एयरपोर्ट के बाथरूम में पानी नहीं है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हिना बयात ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इसकी शिकायत की। बताया है कि जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पानी नहीं है। हिना बयात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वीडियो में बयात ने कहा, "आज यौम-ए-तकबीर है। मैं यहां कराची के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़ी हूं। आज के दिन जब हमें पाकिस्तान की उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए, मैं ये देख रही हूं कि यहां पर किसी भी शौचालय में पानी नहीं है। लोग वजू करना चाह रहे हैं, नमाज पढ़ना चाह रहे हैं, बच्चों को लेकर शौचालय जाना चाह रहे हैं और पानी नहीं है।"

Scroll to load tweet…

हिना बयात ने कहा, "हमारे एयरपोर्ट का, हमारे संस्थानों का, हमारे सिस्टम का, ये हाल क्यों हो गया है। कोई इस चीज को मानने के लिए राजी नहीं है कि गलतियां हैं, जिनको ठीक करने की जरूरत है। बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स बन रहे हैं, नई ट्रेन के बारे में बात हो रही है। लेकिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाथरूम तक में पानी उपलब्ध नहीं हो रहा है। अफसोस की बात है।"

क्या है यौम-ए-तकबीर?

पाकिस्तान हर साल 28 मई को यौम-ए-तकबीर मनाता है। यह पाकिस्तान के परमाणु हथियार से लैस होने की याद में मनाया जाता है। पाकिस्तान ने 28 मई और 30 मई 1998 को परमाणु टेस्ट किया था।

हिना बयात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसपर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमला किया था। इसके चलते 26 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान सिंधु और उसकी सहायक नदियों से मिलने वाले पानी पर निर्भर है।