सार
सोशल मीडिया पर एख वीडियो वायरल हो रहा है जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है। वीडियोमें एक कार में बच्चों को बिठाने के लिए परिवार ने पिंजड़ा लगा दिया है।
इस्लामाबाद: अक्सर बड़ी चार पहिया गाड़ी भी बड़ी फैमिली के आगे छोटी लगने लगती है। ऐसे में बड़े लोगों को तो कार में बैठने के लिए सीट मिल जाती है, लेकिन बच्चों के लिए जगह नहीं बचती है। इस कारण उन्हें गोदी में बैठा लिया जाता है, लेकिनजब बच्चे थोड़े बड़े हो जाते हैं तो उन्हें गोदी में बैठाने में दिक्कत होने लगती है। हालांकि, अब एक पाकिस्तानी परिवार ने ऐसा जुगाड़ निकाला है, जो कार मे कम जगह की समस्या को दूर कर देगा।
बता दें कि इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे में बच्चों को कार में बिठाने के लिए पकिस्तानी परिवार ने अपनी कार को ऐसा जुगाड़ किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है। जहां कुछ लोग इस जुगाड़ की तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसा जुगाड़ देखकर नाराजगी जता रहे हैं।
कार को मॉडिफाई करके लगाया पिंजड़ा
दरअसल, वीडियो में एक कार सड़क पर तेज रफ्तार में चलती हुई आ रही है, जिसमें कार को मॉडिफाई करके एक पिंजड़ा लगाया गया है। इस पिंजड़े में तीन बच्चे पैर मोड़कर बैठे दिखाई दे रहे हैं। उसमें जगह इतनी कम है कि वो ठीक से उठ-बैठ भी नहीं पा रहे हैं।
इतना ही नहीं बच्चों का मुंह कार के डायरेक्शन में न होकर पीछे की तरफ है और उनके बाहर झांकने के लिए जाली भी बनी हुई है। इसके अलावा गाड़ी के अंदर भी कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं। यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @auto_fashion_pk से शेयर किया गया है।
कराची का है वायरल वीडियो
इस वीडियो को कार के पीछे चल रहे कुछ लोगों ने बनाया है। वे वीडियो में बता रहे हैं कि ये वीडियो कराची का है और कराची ने इतनी तरक्की कर ली है। इस वीडियो को अब तक 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि बड़ी तादाद में लोग कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।