मोहम्मद हसन नाम के इस शख्स ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी थी, इस शख्स का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब हसन माफी मांग रहा है कि किसी की भावानाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माजरत करता हूं। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई पत्थरबाजी के बीच एक शख्स का वीडियो सामने आया है। वीडियो में ये शख्स पहले गुरुद्वारे को ढहाकर मस्जिद बनाने की धमकी दे रहे था। पर अब लोगों से हाथ जोड़ माफी मांग रहा है।

इस शख्स ने ननकाना साहिब में सिखों को धमकाने का वीडियो जारी किया था। मोहम्मद हसन नाम के इस शख्स ने ननकाना साहिब का नाम बदलने की धमकी दी थी, इस शख्स का धमकी भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। अब हसन माफी मांग रहा है कि किसी की भावानाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं माजरत करता हूं। 

मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया

मोहम्मद हसन ने सिखों से माफी मांगते हुए कहा है, 'दोस्तों जैसा कि आपने कल का वाक्या देखा था, मैं जज्बात में काफी सारी बातें कह गया, जिसमें सिखों के बारे में भी की, गुरुद्वारे के बारे में भी की। हमारा इरादा बिल्कुल भी नहीं था कि हम गुरुद्वारे को घेराव करेंगे या फिर पत्थरबाजी करेंगे। मैं जज्बात में काफी सारी बातें कर गया।'

Scroll to load tweet…

सिख हमारे भाई हैं

मोहम्मद हसन ने कहा कि 'अगर मेरी बातों से किसी का दिल दुखा हो, वह जिस जगह पर भी रहता हो, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि वो हमारे भाई थे, भाई हैं और आगे भी भाई रहेंगे।' शख्स ने कहा कि जैसे हम पहले इनकी इज्जत करते थे वैसे ही करेंगे, जैसे पहले इम इनके इबादतखाने की इज्जत करते थे वैसे ही करेंगे। अगर किसी को मेरे बयान से दिल दुखा हो तो मैं माफी मांगता हूं।

Scroll to load tweet…

क्या था मामला- 

बता दें कि ननकाना साहिब में हमले के बाद जब भारत ने इस पर आपत्ति जताई थी तब इमरान खान सरकार की ओर से कहा गया था कि ननकाना साहिब गुरुद्वारे के बाहर चाय की दुकान पर मामूली विवाद में झगड़ा हुआ था न कि गुरुद्वारे पर हमला। इस नए वीडियो के सामने आने के बाद ये तो तय हो गया है कि गुरुद्वारे को लेकर पाकिस्तान सरकार की ओर से झूठ बोला गया।