सार

पीरजादा ने पिछले दिनों ट्व‍िटर पर कई सारे अजगर और मगरमच्छ के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी। इस पोस्ट के जरिए रबी ने कहा था कि ये सारे रेपटाइल्स इंडिया (कश्मीर) खासकर पीएम मोदी के लिए तैयार हैं। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा ने शोबिज को अलविदा कह दिया है। यह फैसला उन्होंने अपने प्राइवेट वीडियोज और फोटोज लीक हो जाने के बाद लिया। पीरजादा ने दुआ कि, अल्लाह उनके गुनाहों को माफ कर दें। आपको बता दें कि पीरजादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुसाइड अटैक की धमकी देकर सुर्ख‍ियां में आई थीं।

हाल में पीरजादा के प्राइवेट वीडियोज वायरल होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा- "मैं रबी पीरज़ादा शोबिज़ को छोड़ रही हूं, अल्लाह मेरे पापों को माफ़ कर दें और मेरे सपोर्ट में लोगों का दिलों में प्यार भरें।"

View post on Instagram
 

सपोर्ट में उतरे ट्विटर यूजर्स

पीरजादा की प्राइवेट फोटोज और वीडियो लीक होने के बाद लोग उनका सपोर्ट भी कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ये वीडियो लीक किए हैं तो कोई कह रहा है कि मेजर जनरल आस‍िफ गफूर के साथ बहस के बाद पीरजादा के खिलाफ यह हुआ है। ट्व‍िटर यूजर्स उनकी फोटोज और वीडियो को ना शेयर करने की रिक्वेस्ट कर रहे हैं।

वीडियो लीक को लेकर लगाए जा रहे कयास

दरअसल, रबी पीरजादा की प्राइवेट फोटोज समेत दो वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। फिर रबी के सपोर्ट में आए यूजर्स उन फोटोज और वीडियो को न शेयर करने की रिक्वेस्ट करने लगे। वहीं कुछ लोग रबी के साथ हुए इस घटना के पीछे अपनी-अपनी वजह बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'गफूर को आइटम सॉन्ग के ख‍िलाफ बोलने पर जब रबी ने उनकी आलोचना की, उसके बाद से ही ये वीडियो लीक हुए हैं।'

एक्स बॉयफ्रेंड पर शक

वहीं कुछ लोग इस घटना को रबी के एक्स बॉयफ्रेंड के साथ जोड़ दिया। एक यूजर ने लिखा, 'रबी पीरजादा के एक्स बॉयफ्रेंड ने यह वीडियो फैलाई है। कई लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानी आर्मी प्रवक्ता मेजर जनरल आस‍िफ गफूर के साथ बहस के बाद रबी की नग्न तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं।

View post on Instagram
 

पीरजादा ने मोदी को दी थी धमकी

बहरहाल पीरजादा ने पिछले दिनों ट्व‍िटर पर कई सारे अजगर और मगरमच्छ के साथ एक वीडियो पोस्ट की थी। इस पोस्ट के जरिए रबी ने कहा था कि ये सारे रेपटाइल्स इंडिया (कश्मीर) खासकर पीएम मोदी के लिए तैयार हैं। वह एक सुसाइड बॉम्ब जैकेट पहने नजर आई थीं और पीएम मोदी को अटैक की धमकी दे रही थीं। इसके बाद से पीरजादा लगातार सुर्खियों में थी।