ज्यादातर समय स्टेडियम (Stadium) में भीड़ तभी इकट्ठा होती है, जब कोई मैच चल रहा हो या फिर कोई म्यूजिकल कंसर्ट हो। लेकिन पाकिस्तान (Recruitment in Pakistan) के एक स्टेडियम में करीब 30 हजार लोग नौकरी पाने के लिए इकट्ठा हुए। 

Recruitment Test Pakistan. पाकिस्तान के स्टेडियम में करीब 30 हजार लोग इस्लामाबाद पुलिस फोर्स की लिखित परीक्षा देने के लिए इकट्ठा हुए। इस्लामाबाद के स्टेडियम में ऐसा नजारा तभी दिखाई देता है जब कोई मैच होना हो या फिर कोई बड़ा कंसर्ट हो लेकिन यहां मामला दूसरा निकला। 30 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ स्टेडियम इसलिए पहुंची कि उन्हें पुलिस फोर्स में शामिल होने के लिए रिटेन टेस्ट देना था। यह भीड़ देखकर क्रिकेट मैच की यादें ताजा हो गई।

क्या है पाकिस्तान के हालात 
नगदी की समस्या से जूझ रहा पाकिस्तान इस वक्त बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। इसकी वजह से बेरोजगारी चरम पर पहुंच गई है। यही वजह से है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें हजारों लोग एक स्टेडियम में बैठकर लिखित परीक्षा दे रहे हैं। यह वीडियो अल जजीरा ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अल जजीरा ने कहा कि यह कोई फुटबाल का मैच नहीं है जिसने पाकिस्तान के इस स्टेडियम को भर दिया है। हां एक जॉब पाने की उम्मीद जरूर है। इस्लामाबाद पुलिस फोर्स में सिर्फ 1167 पदों पर वैकेंसी निकली है लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए 30,000 से ज्यादा लोगों ने लिखित परीक्षा दी।

Scroll to load tweet…

31 प्रतिशन नौजवान बेरोजगार
पिछले साल फरवरी में जारी की गई एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में करीब 31 प्रतिशन युवा बेरोजगारी का सामना कर रहे हैं। इस 31 प्रतिशत में 51 फीसदी संख्या महिलाओं की है जबकि 16 प्रतिशत पुरूष हैं। इनमें से कई ऐसे हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री है लेकिन रोजगार नहीं मिल पाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की 60 प्रतिशत आबादी 30 वर्ष से कम आयु की है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि कोविड महामारी को पिछली सरकार ने ठीक से हैंडल नहीं किया जिसकी वजह से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति पटरी से उतर गई। 

यह भी पढ़ें

Team India Full Schedule 2023: इस साल कब और कहां खेलेगी टीम इंडिया, यहां से पाएं पूरी डिटेल्स