- Home
- World News
- 10 तस्वीरों में देखें सिडनी में मोदी का जादूः हजारों की भीड़-हर जुंबा पर हर-हर मोदी और गर्व करने वाला पल
10 तस्वीरों में देखें सिडनी में मोदी का जादूः हजारों की भीड़-हर जुंबा पर हर-हर मोदी और गर्व करने वाला पल
- FB
- TW
- Linkdin
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय नर्तकियों द्वारा सांस्कृतिक प्रदर्शन के साथ हुई।
ओलंपिक स्टेडियम में भारतीय लोककलाओं का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय कलाकारों ने शानदार नृत्य व पारंपरिक लोककलाओं का प्रदर्शन किया।
भारतीय कम्युनिटी के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखकर लोग मंत्रमुग्ध होकर सराहना करते रहे।
हजारों की भीड़ स्टेडियम में पीएम मोदी का संबोधन सुनने के लिए दूर-दूर से पहुंची थी। पूरे स्टेडियम में भारत माता के जयकारे और पीएम मोदी के नारे लग रहे थे।
ओलंपिक पार्क पहुंचे पीएम मोदी और आस्ट्रेलिया के पीएम एंथोनी अल्बानीज का स्वागत पारंपरिक तौर से किया गया।
दोनों प्रधानमंत्रियों के पहुंचने पर भारतीय कम्युनिटी ने पारंपरिक स्वागत करते हुए आरती उतारी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियों ने दोनों नेताओं को टीका भी लगाया।
ब्रिसबेन और कैनबरा से भारतीय कम्युनिटी के लोगों के सिडनी पहुंचने के लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी की गई थी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि पीएम मोदी बॉस हैं। आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्सटीन थे और उन्हें भी ऐसा स्वागत नहीं मिला था, जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' है। उन्होंने डोमेस्टिक गवर्नेंस के साथ ही ग्लोबल गवर्नेंस के लिए नया मंत्र भी दुनिया को दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के आधार पर ही दुनिया में शांति कायम रहेगी।
सिडनी के ओलंपिक स्टेडियम में हुए प्रोग्राम में 20 हजार से ज्यादा भारतीयों के शामिल हुए हैं।
यह भी पढ़ें:
PM Modi Sydney: ऑस्ट्रेलिया वालों को मोदी ने समझाया क्या है 3C- 3D और 3E, पढ़ें PM की 20 बड़ी बातें