पीएम मोदी का कुवैत में हुआ जोरदार स्वागत, 101 साल के पूर्व आईएफएस से की मुलाकात
- FB
- TW
- Linkdin
43 साल बाद भारत के प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचे हैं। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी को जोरदार स्वागत किया गया। उनका डिप्लोमैटिक स्वागत करने के अलावा वहां रहने वाले भारतीयों ने भी जोरदार ढंग से स्वागत किया।
भारत-कुवैत के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में भारत की ओर से उठाया गया यह बड़ा कदम होगा। विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, व्यापार और कई अन्य क्षेत्रों में समझौता किया जाना है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के पूर्व आईएफएस अधिकारी वयोवृद्ध 101 वर्षीय मंगलसेन हांडा से मुलाकात की। उनके बेटे दिलीप हांडा ने कहा: यह जीवन भर का अनुभव है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह विशेष रूप से उनसे (उनके पिता) मिलने के लिए यहां आए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं।
कुवैत दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी से अरबी भाषा में प्रकाशित रामायण और महाभारत के प्रकाशक अब्दुल्ला लतीफ अलनेसेफ और अरबी भाषा में रामायण और महाभारत के अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने मुलाकात की। पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्ला लतीफ अलनेसेफ ने कहा: मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए।
प्रधानमंत्री मोदी, कुवैत के अमीर शेख मेशल अल अहमद अल जबर अल सबा के निमंत्रण पर कुवैत यात्रा पर पहुंचे हैं। बीते सिंतबर में ही प्रधानमंत्री की कुवैत के क्राउन प्रिंस से मुलाकात हुई थी।
पीएम मोदी, अपनी यात्रा के पहले दिन गल्फ स्पिक श्रमिक शिविर को देखने जाएंगे। इसके अलावा वह शेख साद अल अब्दुल्ला इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कम्युनिटी प्रोग्राम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा वह गल्फ कप फुटबाल का उद्घाटन करेंगे।
यह भी पढ़ें:
कच्छ के रण का जादू: पीएम मोदी का खास न्योता, जानें उत्सव का पूरा डिटेल