सार

कनाडा में वैक्सीन की अनिवार्यता(Protest Against Vaccine essentials) के खिलाफ जारी ट्रक चालकों के विरोध ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। ट्रकों का काफिला टोरंटो तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए सभी हाईवे बंद कर दिए गए हैं। प्रदर्शन कर रहे ट्रक वाले कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने के अलावा कोरोना लॉकडॉउन का भी विरोध कर रहे हैं। 

टोरंटो(Toronto).कनाडा में वैक्सीन की अनिवार्यता(Protest Against Vaccine essentials) के खिलाफ जारी ट्रक चालकों के विरोध ने हालात बेकाबू कर दिए हैं। ट्रकों का काफिला टोरंटो तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए सभी हाईवे बंद कर दिए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। प्रदर्शन कर रहे ट्रक वाले कोरोना वैक्‍सीन को अनिवार्य किए जाने के अलावा कोरोना लॉकडॉउन का भी विरोध कर रहे हैं। करीब 70 किमी लंबे ट्रकों के इस काफिले को 'फ्रीडम कान्वे(Freedom Convoy) नाम दिया है।

यह भी पढ़ें-Canada के मंदिरों में उपद्रवी लगातार कर रहे हैं तोड़फोड़-लूटपाट, पूजास्थलों के पुजारी-भक्त दहशत में

दो दिन पहले ओटावा में प्रदर्शन किया था
कनाडा में स्थितियां बेकाबू होती दिख रही हैं। प्रदर्शनकारियों की वजह से पीएम जस्टिन ट्रूडो (PM Justin Trudeau) को परिवार समेत किसी गुप्त स्थान पर ले जाया गया है। हालांकि, कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने यह भी साफ किया है कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (Military Action) नहीं की जाएगी। कनाडा में पिछले दिनों हजारों लोगों ने ओटावा में प्रदर्शन किया। अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन जारी हैं। जैसे-टोरंटो के अलावा क्यूबेक सिटी, फ्रेडरिक्टन और विन्निपेग जैसे शहरों में हालात बेहद खराब हैं।

यह भी पढ़ें-Australia खोलेगा अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को, देश की 95 प्रतिशत आबादी को Covid Vaccine का डबल डोज लगा

कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा
वैश्विक महामारी से निपटने संबंधी आदेशों को लेकर कनाडा में हुए अब तक के सबसे बड़े प्रदर्शनों के बाद देश में प्रदर्शनकारियों को अन्य लोगों की सहानुभूति नहीं मिली। दरअसल, कनाडा में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो चुका है। प्रदर्शनकारियों के अभद्र व्यवहार से कई लोग नाराज हो गए हैं। शनिवार को प्रदर्शनकारी कनाडा के झंडे लहराते हुए संसद के बाहर कैम्प फायर के आसपास नजर आए थे। 

यह भी पढ़ें-ड्रैगन की गोद में बैठा पाकिस्तान: इमरान खान ने माना- चीन पर निर्भर है पाक की विदेश नीति

WHO की चीफ साइंटिस्ट ने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी पर कहा था ये
कोरोना संक्रमण (corona virus) की तीसरी लहर भारत सहित ज्यादातर देशों में उतार पर है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन(Dr Soumya Swaminathan) ने एक अलग चेतावनी दी है। उन्होंने नेचुरल इन्फेक्शन से हर्ड इम्यूनिटी(Herd immunity) को लेकर निश्चिंत लोगों को आगाह किया है। NDTV को दिए एक इंटरव्यू में स्वामीनाथ ने स्प्ष्ट कहा कि कोरोना के खिलाफ नेचुरल इन्फेक्शन के जरिये हर्ड इम्यूनिटी हासिल करना मूखर्तापूर्ण विचार होगा।(क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)

यह भी पढ़ें-Canada में प्रदर्शनकारियों के डर से PM Trudeau और परिवार को गुप्त स्थान पर ले जाया गया