सार

सऊदी अरब पर्यटकों को लुभाने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। यहां विदेशी पर्यटक बिना रिश्ता बताए किसी भी महिला के साथ होटल में कमरा बुक कर सकेंगे। पुराने नियमों में बदलाव के चलते अब सभी महिलाएं (सऊदी की महिलाएं) भी अपने लिए रूम बुक कर सकती हैं। 

रियाद. सऊदी अरब पर्यटकों को लुभाने के लिए बड़े बदलाव करने जा रहा है। यहां विदेशी पर्यटक बिना रिश्ता बताए किसी भी महिला के साथ होटल में कमरा बुक कर सकेंगे। पुराने नियमों में बदलाव के चलते अब सभी महिलाएं (सऊदी की महिलाएं) भी अपने लिए रूम बुक कर सकती हैं। 

जहां एक ओर इस गल्फ देश में शादी के पहले शारीरिक संबंध बनाने पर बैन है, वहीं दूसरी ओर इन नियमों से अकेली महिला और अनमैरिड विदेशी पर्यटकों को देश की यात्रा करने में सहूलियत मिलेगी। 

सऊदी सरकार ने इस खबर पर मुहर लगाते हुए कहा कि होटल में बुकिंग के वक्त सभी नागरिकों को फैमिली आईडी और रिश्ते का प्रूफ देने के लिए कहा गया है। वहीं, विदेशी पर्यटक के लिए यह लागू नहीं होगा। सऊदी समेत महिलाएं भी अकेले होटल में ठहर सकती हैं। 

पर्यटक उद्योग को बढ़ावा देने में लगा सऊदी
सऊदी तेल निर्यात के अलावा पर्यटक उद्योग में भी बढ़ावा देना चाहता है। इसी के चलते पिछले हफ्ते सरकार ने 49 देशों के पर्यटकों को सऊदी आने के लिए इजाजत दी है। इसी तरह से अब यहां पर्यटकों को पूरे कपड़े पहनने की भी जरूरत नहीं है। हालांकि, शराब पर अभी भी बैन लगा रहेगा।