देश में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट (SII) के सीईओ (CEO) अदार पूनावाला ने कुछ नेताओं व बड़े बिजनेसमेन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। लंदन में टाइम्स यूके को दिए गए अपने इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा कि ये लोग कोविशील्ड की सप्लाई तत्काल करने की मांग कर रहे हैं। धमकी देने वालों में कई राज्यों के सीएम भी शामिल हैं।
लंदन. देश में कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट (SII) के सीईओ (CEO) अदार पूनावाला ने कुछ नेताओं व बड़े बिजनेसमेन पर धमकी देने का आरोप लगाया है। लंदन में टाइम्स यूके को दिए गए अपने इंटरव्यू में पूनावाला ने कहा कि ये लोग कोविशील्ड की सप्लाई तत्काल करने की मांग कर रहे हैं। धमकी देने वालों में कई राज्यों के सीएम भी शामिल हैं।
वैक्सीन को लेकर राजनेता दे रहे धमकी
अदार पूनावाला ने इंटरव्यू में कहा है कि सभी राज्य यह चाह रहे कि उनको सबसे पहले वैक्सीन मिले। वैक्सीन सप्लाई को लेकर मेरे उपर भारी दबाव है। लोगों का मुझको धमकी देना मुझे समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि उनको फोन पर धमकी मिल रही है कि अगर हमें वैक्सीन नहीं दोगे तो अच्छा नहीं होगा। पूनावाला ने बताया कि धमकी देने वाले यह भी कह रहे कि वैक्सीन नहीं मिलने पर उसके साथ क्या क्या हो सकता है।
मैं भारत वापस नहीं जाना चाहता
पूनावाला ने कहा कि वह लंबे समय तक लंदन में ही रहना चाहते हैं। वह भारत नहीं जाना चाहते। सबकुछ मेरे ही कंधों पर डाल दिया गया है। मैं अकेला सबकुछ नहीं कर सकता। पूनावाला ने कहा कि वह भारत के बाहर भी वैक्सीन उत्पादन करेगा। भारत में ऐसी स्थितियों में मैं नहीं फंसना चाहता।
पूनावाला को केंद्र सरकार ने दे रखी है वाई श्रेणी की सुरक्षा
अदार पूनावाला को पिछले दिनों ही केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का ऐलान किया था। गृह मंत्रालय के अनुसार अदार पूनावाला पर खतरे की आशंका को देखते हुए उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अब उनके साथ चार-पांच सीआरपीएफ कमांडोज के अतिरिक्त 11 सुरक्षाकर्मी हर वक्त रहेंगे। यह सिक्योरिटी कवर उनको पूरे देश में दिया गया था।
कोविशील्ड की कीमत घटायी थी
अदार पूनावाला ने कोविशील्ड की कीमत कुछ दिन पहले ही घटाई थी। कोविशील्ड को वह राज्यों को 400 रुपये प्रति डोज की बजाय 300 रुपये करने का ऐलान किया था। हालांकि, केंद्र सरकार को वह 150 रुपये प्रति डोज ही वैक्सीन सप्लाई कर रहे हैं। जबकि प्राइवेट अस्पतालों को 600 रुपये प्रति डोज कीमत तय किया गया है। पहले यह 250 रुपये में अस्पतालों को दी जा रही थी।
Asianet News काविनम्रअनुरोधःआईएसाथमिलकरकोरोनाकोहराएं, जिंदगीकोजिताएं...।जबभीघरसेबाहरनिकलेंमाॅस्कजरूरपहनें, हाथोंकोसैनिटाइजकरतेरहें, सोशलडिस्टेंसिंगकापालनकरें।वैक्सीनलगवाएं।हमसबमिलकरकोरोनाकेखिलाफजंगजीतेंगेऔरकोविडचेनकोतोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
