सार

इस हादसा में कम से कम सात लोगों की जान चली गई है जबकि 23 से अधिक घायल हैं। यह एक्सीडेंट दियाथलावा के सेंट्रल हिल रिसॉर्ट में आयोजित रेसिंग इवेंट के दौरान हुआ।

Sri Lanka Car racing event big accident: श्रीलंका में कार रेसिंग इवेंट के दौरान रविवार को बड़ा हादसा हो गया। रेसर्स की अनियंत्रित कार ने दर्जनों दर्शकों को रौंद दिया। इस हादसा में कम से कम सात लोगों की जान चली गई है जबकि 23 से अधिक घायल हैं। यह एक्सीडेंट दियाथलावा के सेंट्रल हिल रिसॉर्ट में आयोजित रेसिंग इवेंट के दौरान हुआ।

 

 

कैसे हुआ कार रेसिंग के दौरान हादसा?

श्रीलंका के उवा प्रांत में रविवार को दियाथलावा के सेंट्रल हिल रिसॉर्ट में कार रेसिंग इवेंट का आयोजन किया गया था। रेस देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। रेस के दौरान अचानक से एक रेसर की कार ट्रैक से उतर गई। अनियंत्रित होकर यह कार दर्शकों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई। कार के रौंदे जाने से चीख-पुकार मच गई। भगदड़ में कई लोग गिर पड़े। इस हादसा में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। इस दुर्घटना में 23 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि रेसिंग इवेंट में हिस्सा लेने वाली एक कार के ट्रैक से उतरने की वजह से हादसा हुआ। पुलिस ने सात लोगों के मौत की पुष्टि की है। पुलिस प्रवक्ता निहाल थल्डुवा ने बताया कि मरने वालों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है जो अपने परिजन के साथ रेस देखने पहुंचा था। चार ट्रैक असिस्टेंट्स की भी कार से कुचलने से मौत हो गई है। इस एक्सीडेंट में 23 गंभीर रूप से घायल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें:

दुबई में बाढ़ बनी मुसीबत, इंडियन एंबेसी ने भारतीयों के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर, मदद के लिए यहां करें कॉल