सार
भारतीयों के लिए बिना वीज़ा यात्रा का अवसर लेकर आया है एक और देश। भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका अब भारतीय नागरिकों को वीज़ा-मुक्त यात्रा की सुविधा प्रदान कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत, यूके, यूएस समेत 35 देशों के नागरिक अब बिना वीज़ा के श्रीलंका की यात्रा कर सकेंगे।
1 अक्टूबर से इन देशों के नागरिक श्रीलंका की वीज़ा-मुक्त यात्रा कर सकेंगे। उन्हें 30 दिनों तक देश में रहने की अनुमति होगी। छह महीने तक चलने वाली इस योजना के जरिए श्रीलंकाई सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों को मजबूत करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। यह फैसला भारतीयों के लिए बेहद फायदेमंद है क्योंकि श्रीलंका आने वाले पर्यटकों में भारतीयों की संख्या काफी अधिक होती है।
अब से यह यात्रा और भी आसान हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, जापान सहित कई देशों के नागरिकों को इस बार वीज़ा-मुक्त यात्रा की अनुमति दी गई है। पिछले साल अक्टूबर में इसी तरह की एक पायलट योजना शुरू की गई थी। भारतीयों सहित कई देशों के नागरिकों को मुफ्त वीज़ा देने वाली इस योजना की सफलता के बाद ही यह नया फैसला लिया गया है।