अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो दिन में दूसरी बार पाकिस्तान की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर की प्रशंसा करते हुए भारत-पाकिस्तान जंग रुकवाने का दावा दोहराया।

Donald Trump praises Pakistan: सिर्फ दो दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दूसरी बार पाकिस्तानी नेतृत्व की तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर को "एक बहुत अहम शख्स" बताया। युद्ध विभाग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध को रोका था। 

ट्रंप ने कहा, "भारत और पाकिस्तान भिड़ने वाले थे। मैंने दोनों को फोन किया। उन्होंने अभी-अभी सात विमान मार गिराए थे। मैंने कहा, अगर आप ऐसा करते हैं तो कोई व्यापार नहीं होगा और मैंने युद्ध रोक दिया। यह चार दिनों से चल रहा था। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यहां थे, साथ में फील्ड मार्शल भी थे, जो पाकिस्तान में एक बहुत अहम शख्स हैं। उन्होंने हमारे साथ मौजूद लोगों के एक समूह से कहा कि इस आदमी ने लाखों लोगों की जान बचाई क्योंकि उसने युद्ध को बढ़ने से रोका। वह युद्ध बहुत बुरा होने वाला था।" 

गाजा शांति योजना पर ट्रंप बोले- हमास को सहमत होना होगा

यह बयान तब आया जब ट्रंप ने गाजा शांति योजना के साथ अपनी सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "कल, हमने शायद उन सभी में से सबसे बड़े मसले को सुलझा लिया है। हालांकि मैं पक्का नहीं हूं। हमास को सहमत होना होगा। अगर वे नहीं मानते हैं तो यह उनके लिए बहुत मुश्किल होगा। सभी अरब देशों, मुस्लिम देशों ने सहमति दे दी है। इजरायल भी सहमत हो गया है। यह एक कमाल की बात है।"


इससे पहले सोमवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ गाजा शांति योजना की घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा था, "पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल शुरू से ही हमारे साथ थे। अविश्वसनीय। असल में, उन्होंने अभी-अभी एक बयान जारी किया है जिसमें इस समझौते के लिए अपनी पूरी प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई है। वे इसका 100% समर्थन करते हैं।"

ट्रंप की यह तारीफ पिछले हफ्ते संयुक्त राष्ट्र महासभा के मौके पर ओवल ऑफिस में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और असीम मुनीर के बीच हुई मुलाकात के बाद आई है। 

ट्रंप ने गाजा में संभावित शांति समझौते की तुलना भारत-पाकिस्तान सहित अपने पिछले राजनयिक हस्तक्षेपों से करते हुए कहा, "मैंने बहुत सारे युद्ध सुलझाए हैं। पाकिस्तान और भारत बहुत बड़े थे। दोनों परमाणु शक्तियां हैं। मैंने उसे सुलझाया। लेकिन कल मध्य पूर्व में समझौता हो सकता है। ऐसा 3,000 सालों से नहीं हुआ है।"


उन्होंने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी बात की और कहा, "उन सब में सबसे आसान पुतिन हैं। यह एक ऐसा युद्ध है जो कभी नहीं होता अगर मैं राष्ट्रपति होता, अगर चुनाव में धांधली नहीं हुई होती, लेकिन मैं पुतिन को बहुत अच्छी तरह से जानता था। मैंने सोचा कि यह आसान होगा क्योंकि मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं।"

ट्रंप बोले मुझे नोबेल पुरस्कार नहीं चाहिए, मैं चाहता हूं देश को मिले

अपनी गाजा शांति योजना पर, ट्रंप ने आगे कहा, "अगर यह काम कर जाता है, तो हम आठ महीनों में आठ (युद्ध) सुलझा लेंगे। यह बहुत अच्छा है। ऐसा किसी ने कभी नहीं किया। मुझे (नोबेल पुरस्कार) नहीं चाहिए। मैं चाहता हूं कि यह देश को मिले।"

यह भी पढ़ें- H-1B Visa Fees: उलटा पर रहा ट्रंप का दांव, काम लेकर भारत आ रहीं अमेरिकी कंपनियां

इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र महासभा में, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्रंप को "शांति का दूत" बताकर उनकी तारीफ की थी और कथित तौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया था।

यह भी पढ़ें- Gaza Deal: ट्रंप ने बेंजामिन नेतन्याहू से की मुलाकात, बोले- गाजा डील को लेकर आश्वस्त हूं