सार
युगांडा के एक इमाम ने दूसरे मर्द के साथ निकाह पढ़ लिया और साथ रहने लगा। निकाह के 2 हफ्ते बाद इमाम की पत्नी के मर्द होने का खुलासा हुआ। वो भी पड़ोसी के जरिए।
कंपाला. युगांडा के एक इमाम ने दूसरे मर्द के साथ निकाह पढ़ लिया और साथ रहने लगा। निकाह के 2 हफ्ते बाद इमाम की पत्नी के मर्द होने का खुलासा हुआ। वो भी पड़ोसी के जरिए। महिला पुलिस ने इमाम की पत्नी की जांच की तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई। इमाम की पत्नी पुरुष निकली। शादी के 2 हफ्ते बाद भी इमाम को इस बात की जानकारी नहीं थी। यह मामला सामने आने के बाद इमाम को सस्पेंड कर दिया गया है। इमाम ने कहा कि उसने अभी तक अपनी पत्नी के साथ संबंध नहीं बनाए थे और उसे इस बात की जानकारी नहीं थी।
इमाम के दोस्तों ने भी इस बात का समर्थन किया है। इमाम के दोस्तों ने कहा कि उनकी पत्नी की आवाज और चलने का तरीका औरतों के जैसा है। बुरके में सभी को ऐसा लगा था कि इमाम एक महिला के साथ ही शादी कर रहे हैं।
पड़ोसी की शिकायत पर हुआ खुलासा
युगांडा के इमाम मोहम्मद मुतुबा की शादी के 2 हफ्ते बाद उनके पड़ोसी ने पुलिस स्टेशन में चोरी की FIR करवाई थी। उनके पड़ोसी ने कहा था कि इमाम की पत्नी एक मर्द है। वह दीवार से कूद कर उनके घर में घुसी और उनका सामान चुरा लिया, जिसमें टीवी और कपड़े शामिल हैं। इस FIR के बाद पुलिस ने छानबीन की तो पड़ोसियों का आरोप सच निकला और इमाम की पत्नी पुरिष निकली।
पैसों के लिए इमाम से की थी शादी
इमाम को झांसा देकर उनके साथ शादी करने वाले व्यक्ति ने बताया कि उसने पैसों के लिए इमाम से शादी की थी। इमाम और आरोपी की मुलाकात क्याम्पिसी मस्जिद में हुई थी। इमाम ने कहा, ''मैं शादी के लिए एक खूबसूरत लड़की की तलाश कर रहा था और जब मैं, हिजाब पहने हुए एक खूबसूरत लड़की से मिला तो मैंने उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया और उसने मुझसे शादी के लिए हां कर दिया। उसने मुझे कहा कि जब तक हमारी शादी नहीं होती तब तक हम शारीरिक संबंध नहीं बना सकते।''
मस्जिद के अधिकारियों ने इस घटना के बाद इमाम को सस्पेंड कर दिया। अधिकारियों का कहना था कि भले ही इमाम ने किसी पुरुष को महिला समझकर उसके साथ शादी की थी, पर हमारे विश्वास की गरिमा बनाए रखने के लिए ऐसा करना जरूरी था।