बातचीत शुरू होने से पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का असल मकसद सीजफायर है। रूस सीजफायर का ऐलान करे। रूसी सेना फौरन वापस लौटे। 

कीव। यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले के पांचवें दिन दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम के लिए बेलारूस की सीमा (Belarus border) पर वार्ता शुरू हुई। हालांकि, पहले दौर की वार्ता में यूक्रेन ने कई शर्तें रखते हुए अपने क्षेत्र से रूस की सेना को तत्काल वापस बुलाने की मांग की है। पहले राउंड की बातचीत से कोई सकरात्मक हल नहीं निकलने के बाद अब दूसरे राउंड की वार्ता की तैयारियां चल रही हैं। 

साढ़े तीन घंटे की बातचीत में कोई हल नहीं

यूक्रेन पर रूस द्वारा किए गए हमले (Russia Ukraine War) के बीच दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच सोमवार को यूक्रेन बेलारूस सीमा पर बातचीत हुई। करीब 3:30 घंटे चली यह बैठक खत्म हो गई। यूक्रेन ने मांग की है कि क्रीमिया और डोनबास समेत पूरे यूक्रेन से रूसी सेना को हटाया जाए। इस संबंध में बेलारूस के विदेश मंत्रायल ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रपति लुकाशेंको को पूरी उम्मीद है कि आज की बातचीत के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान खोजना संभव होगा। सभी बेलारूसवासी इसके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

यूक्रेन ने कहा बातचीत सीजफायर कर शुरू हो

यूक्रेन की मांग है कि रूस सबसे पहले सीजफायर करे। बातचीत शुरू होने से पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा था कि रूस के साथ बातचीत का असल मकसद सीजफायर है। रूस सीजफायर का ऐलान करे। रूसी सेना फौरन वापस लौटे। जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों से अपील की कि अपनी जान बचाओ और यूक्रेन को छोड़ दो। 

रूस के विदेश मंत्री ने रद्द की जिनेवा यात्रा

दूसरी ओर रूस के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसके परमाणु मिसाइल बलों और उत्तरी व प्रशांत बेड़े को बढ़ी हुई लड़ाकू ड्यूटी पर रखा गया है। रूस ने ब्रिटेन और जर्मनी सहित 36 देशों की एयरलाइनों के रूस के ऊपर से उड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन देशों ने पहले रूस के विमानों पर प्रतिबंध लगाया था। रूस के विदेश मंत्री लावरोव ने यूरोपीय संघ के हवाई क्षेत्र प्रतिबंध के कारण जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द कर दी है। 

यहभीपढ़ें:

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक

रूसकीबमबारीकेबीचयूक्रेनकेप्रेसिडेंटजेलेंस्कीनेसहयोगियोंसंगवीडियोबनाया, बोले-हमअपनीस्वतंत्रताकेलिएलड़ेंगे