सार
ईरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, यात्री विमान तेहरान एयरपोर्ट के पास टेक ऑफ के वक्त क्रैश हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि विमान में 167 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे।
तेहरान. ईरान में यूक्रेन का एक यात्री विमान क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, यात्री विमान तेहरान एयरपोर्ट के पास टेक ऑफ के वक्त क्रैश हुआ है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बताया कि विमान में 167 यात्री और 9 क्रू मेंबर्स सवार थे। उन्होंने बताया कि सभी लोगों की मौत हो गई। हालांकि, इससे पहले मीडिया रिपोर्ट में 180 यात्री और क्रू मेंबर्स के मारे जाने की खबर थी।
ईरान की मीडिया के मुताबिक, विमान ने सुबह 6.12 बजे इमाम खोमेनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। बताया जा रहा है कि ये हादसा तकनीकी खामी के चलते हुआ है। ईरान के एविएशन प्रवक्ता रेजा जफरजदेह ने बताया कि जांच के लिए एक टीम वहां पहुंच गई है। रेजा ने बताया कि यूक्रेन के विमान 737-800 ने खोमानी इंटनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी, इसके बाद यह परंड और शहरिअर के बीच क्रैश हो गया। ईरान की मीडिया के मुताबिक, किसी भी यात्री की जान नहीं बची है।
ईरान में भूकंप के भी झटके
ईरान में 2 घंटे के भीतर तीन बड़ी घटनाएं हुईं। पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी बेस कैंपों को निशाना बनाया। फिर यूक्रेन का यात्री विमान हादसाग्रस्त हुआ। इसके बाद वहां भूकंप के झटके भी महसूस किए गए।
ईरान के इराक में हमले के एक घंटे बाद हुआ हादसा
यह विमान हादसा ईरान के इराक में अमेरिकी सैन्य बेस कैंपों पर हमले के एक घंटे बाद हुआ। ईरान ने मंगलवार शाम को इराक में 2 अमेरिकी बेस कैंपों को निशाना बनाया। हालांकि, अभी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।