एक बार फिर दुनियाभर के लिए गले की फांस बने इस्लामिक आतंकी सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। बगदादी जो फिलहाल इस्लामिक स्टेट का चीफ है, अमेरिकी मीडिया ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक सरकार या दूसरे आधिकारिक सोरसेस की ओर से इस बारे में कुछ नहेने कहा गया।

वाशिंगटन. एक बार फिर दुनियाभर के लिए गले की फांस बने इस्लामिक आतंकी सरगना अल बगदादी के मारे जाने की खबरें आ रही हैं। बगदादी जो फिलहाल इस्लामिक स्टेट का चीफ है, अमेरिकी मीडिया ने हवाई हमले में उसके मारे जाने की आशंका जताई है। हालांकि अभी तक सरकार या दूसरे आधिकारिक सोरसेस की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया।

Scroll to load tweet…

उधर, व्हाइट हाउस ने भी शनिवार देर रात घोषणा की थी कि प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प रविवार सुबह बड़ा बयान देंगे। इस बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बताया मगर माना जा रहा है कि ये बगदादी के मारे जाने की खबर से जुड़ा हो सकता है।

शनिवार शाम ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा, “अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है।”

वैसे बगदादी के मारे जाने की कई बार मीडिया में खबरें आई हैं। लेकिन ये खबरें हर बार गलत साबित हुई हैं।