सार
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रपति स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुलाकात करेंगे।
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन रूस के साथ रिश्तों को बेहतर करना चाहते हैं। प्रेसिडेंट बिडेन अमेरिका-रूस रिलेशनशिप को बेहतर करने के लिए जिनेवा में रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन से मीटिंग करेंगे। राष्ट्राध्यक्षों की इस मुलाकात में दोनों देशों के संबंधों में स्थिरता बहाल रखने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। यूएस प्रेसिडेंट बनने के बाद बिडेन की यह पहली मुलाकात है।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों देशों के राष्ट्रपति स्विट्जरलैंड के जिनेवा में मुलाकात करेंगे। 16 जून को होने वाली इस मुलाकात के लिए सहमति बन चुकी है।
तीन साल बाद मिल रहे दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष
अमेरिकी राष्ट्रपति और रूस के राष्ट्रपति की तीन साल बाद मुलाकात होने जा रही है। इसके पहले 2018 में हेलसिकी में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, राष्ट्रपति के रूप में बिडेन से रूस के प्रेसिडेंट ब्लादिमिर पुतिन की पहली मुलाकात होगी।
दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकार जिनेवा में इसी सप्ताह मिले
व्हाइट हाउस ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को रूस के सुरक्षा सलाहकार से मिलने जिनेवा इसी हफ्ते भेजा था। यहां दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बैठक का सारा इंतजाम चल रहा है।
ट्रंप और पुतिन मिले थे तीन साल पहले
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन और अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करीब तीन साल पहले फिनलैंड के हेलसिंकी में मिले थे।