सार

Donald Trump और Volodymyr Zelensky के बीच व्हाइट हाउस में तनावपूर्ण मीटिंग हुई। यूक्रेन युद्ध (Ukraine War) पर ट्रंप और जेलेंस्की के बीच तू-तू मैं-मैं हुई। पढ़ें पूरी खबर।

 

Trump-Zelensky verbal clash: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) के बीच व्हाइट हाउस (White House) में हुई मुलाकात अचानक तीखी बहस में बदल गई। इस बहस के दौरान उपराष्ट्रपति वेंस भी मौजूद रहे। आलम यह कि दोनों राष्ट्राध्यक्ष एक दूसरे को चेतावनी तक देते नजर आए। अचानक से तीखी हो चुकी बहस में ट्रंप ने सीधे शब्दों में कहा: या तो आप समझौता करें, या फिर हम बाहर हैं। तो जेलेंस्की ने बिना देर किए चेताया कि हम मजबूती से लड़ रहे, आपने मदद की इसके लिए धन्यवाद।

मीटिंग शुरू होते ही ट्रंप ने बनाना शुरू किया दबाव

दरअसल, मीटिंग शुरू होते ही ट्रंप ने जेलेंस्की पर दबाव बनाते हुए कहा:आप बड़ी मुश्किल में हैं... आप यह युद्ध जीत नहीं रहे हैं। इस पर जेलेंस्की ने पलटवार किया और कहा: हम अपने देश में हैं और अब तक मजबूती से टिके हुए हैं। हमने आपका समर्थन स्वीकार किया है और इसके लिए धन्यवाद भी दिया है।

यह बहस देखते ही देखते और तीखी हो गई। दोनों नेताओं के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि वहां मौजूद अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी हैरान रह गया। ट्रंप ने सीधे तौर पर कहा: आप लाखों लोगों की ज़िंदगी से खेल रहे हैं। आप तीसरे विश्व युद्ध (World War 3) की ओर बढ़ रहे हैं और यह अमेरिका के लिए अपमानजनक है। ट्रंप के तीखे बोल पर पर जेलेंस्की भड़क उठे।

 

 

जेडी वेंस ने स्थिति संभालना चाहा लेकिन...

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे. डी. वांस (JD Vance) ने भी ज़ेलेंस्की को शांत करने की कोशिश की और कहा: युद्ध समाप्त करने के लिए कूटनीति ज़रूरी है। लेकिन ज़ेलेंस्की ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा: कैसी कूटनीति? जब हमारे लोग मारे जा रहे हैं?

इस पर ट्रंप और भी गुस्से में आ गए और बोले कि हमने आपको 350 अरब डॉलर (Ukraine Aid) की सहायता दी, आधुनिक सैन्य उपकरण दिए। अगर अमेरिका यह मदद न करता तो यह युद्ध दो हफ्ते में खत्म हो जाता। इस पर ज़ेलेंस्की ने सीधा वार करते हुए कहा: हां-हां, यही तो पुतिन (Vladimir Putin) भी कहते हैं!

 

 

ट्रंप ने ज़ेलेंस्की को लगभग फटकारते हुए कहा कि लोग मर रहे हैं, आपके सैनिक कम हो रहे हैं और फिर भी आप युद्धविराम (Ceasefire) नहीं चाहते? आपको अभी युद्धविराम की घोषणा करनी चाहिए ताकि गोलियां चलनी बंद हों और लोगों की जान बचाई जा सके। लेकिन जेलेंस्की लगातार अपना भी पक्ष उतने ही तेजी से रखते रहे। ज़ेलेंस्की के कड़े रुख से नाखुश ट्रंप ने अंत में कहा कि अगर आप इस तरह का रवैया अपनाते रहेंगे, तो अमेरिका को यूक्रेन के साथ आगे व्यापार करना मुश्किल होगा।

यह भी पढ़ें:

BRICS+ ने ठुकराई Donald Trump की धमकी, De-dollarisation की ओर बढ़ाया कदम