अमेरिकी चुनाव में गर्माहट! ट्रम्प ने मैकडॉनल्ड्स में फ्रेंच फ्राइज़ बनाकर कमला हैरिस पर तंज कसा। क्या ये चुनावी स्टंट है या कुछ और?

पेन्सिलवेनिया। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Election ) हो रहे हैं। वोट पाने की जतन में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने McDonald के आउटलेट पर काम किया।

वह पेन्सिलवेनिया में मैकडोनाल्ड के एक आउटलेट में गए। काले और पीले रंग का एप्रन पहना फिर फ्रेंच फ्राइज पकाया। इस दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि यह कुछ ऐसा है जो वह "पूरी जिंदगी करना चाहते थे"। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर कमेंट भी किया। ट्रम्प ने कहा कि मैंने मैकडोनाल्ड में कमला से 15 मिनट अधिक काम किया है।

Scroll to load tweet…

मैकडॉनल्ड्स में काम करती थीं कमला हैरिस

बता दें कि कमला हैरिस ने अपने छात्र जीवन के दौरान मैकडॉनल्ड्स में काम किया था। चुनाव प्रचार के दौरान खुद को मध्यम वर्गीय परिवार से बताने के दौरान कमला अपने उन दिनों को याद करती हैं जब मैकडॉनल्ड्स में काम करती थीं। इसके जवाब में डोनाल्ड ट्रम्प मैकडॉनल्ड्स में गए और काम किया।

डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐसे तैयार किया फ्रेंच फ्राइज

डोनाल्ड ट्रम्प मैकडॉनल्ड्स में काम करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसमें देखा जा सकता है कि वह मैकडॉनल्ड्स स्टॉप पर जाकर अपना सूट जैकेट उतारते हैं। इसके बाद काले और पीले रंग का एप्रन पहनते हैं। वह मैकडॉनल्ड्स के कर्मचारियों की मदद से फ्रेंच फ्राइज पकाते हैं। एक कर्मचारी ने उन्हें दिखाया कि कैसे फ्राइज के बकेट को फ्रायर में डुबोया जाता है। उसपर नमक छिड़का जाता है और स्कूप की मदद से डिब्बों में डाला जाता है।

डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐसा ही किया। इसके बाद उन्होंने मैकडॉनल्ड्स के बाहर कार में मौजूद ग्राहकों को फ्राइज दिया। बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने बताया है कि 1980 के दशक में उन्होंने कैलिफोर्निया में मैकडॉनल्ड्स फास्ट-फूड चेन में काम किया था।

हालांकि, ट्रम्प ने बार-बार दावा किया है कि कमला हैरिस ने कभी मैकडॉनल्ड्स में काम नहीं किया। ट्रंप ने कहा, “यह उनके (कमला हैरिस) बायोडाटा का एक बड़ा हिस्सा था कि उन्होंने मैकडॉनल्ड्स में काम किया था। यह कितना कठिन था। उसने फ्रेंच फ्राइज बनाए। गर्मी के बारे में बात की। उसने कभी मैकडॉनल्ड्स में काम नहीं किया। मैंने अब तक मैकडॉनल्ड्स में कमला से 15 मिनट ज्यादा काम किया है।”