सार

यूएस और यूके ने यमन में हौथी विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में हथियारों के भंडार, मिसाइल लॉन्चर और एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका और यूके (United Kingdom) ने मिलकर शनिवार को यमन में हौथी विद्रोहियों के 36 ठिकानों पर हवाई हमला किया है। अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यह जानकारी दी है।

लॉयड ऑस्टिन ने बताया कि हमले के लिए ऑस्ट्रेलिया, बहरीन, कनाडा, डेनमार्क, नीदरलैंड और न्यूजीलैंड से मदद मिली। ऑस्टिन ने कहा, "अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने यमन में हौथी द्वारा नियंत्रित इलाके में अतिरिक्त हमले किए हैं। इस सामूहिक कार्रवाई से हौथियों को साफ संदेश दिया गया है कि अगर वे अंतरराष्ट्रीय जहाजों पर अवैध हमले करते हैं तो उन्हें इसका नतीजा भुगतना होगा। हम दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण जलमार्गों में से एक में जीवन और वाणिज्य के मुक्त प्रवाह की रक्षा करने में संकोच नहीं करेंगे।"

लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि इन हमलों का उद्देश्य ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया की लाल सागर को वैध रूप से पार करने वाले अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय जहाजों के खिलाफ किए जा रहे हमले की क्षमता को कम करना है। हमले में हौथिस के हथियार भंडारण सुविधाओं, मिसाइल प्रणालियों और लांचरों, वायु रक्षा प्रणालियों और रडार से जुड़े 13 स्थानों को निशाना बनाया गया।

 

 

लाल सागर में हमला कर रहे हौथी विद्रोही

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुई थी। हौथी विद्रोहियों ने हमास का समर्थन करने की बात कही है। हौथियों का कहना है कि वे हमास के समर्थन में इजरायल या उसे मदद कर रहे देशों के जहाजों पर हमला कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- इराक-सीरिया में ईरान समर्थित समूहों के 85 ठिकानों पर अमेरिका ने किया हवाई हमला, 18 की मौत

हौथी विद्रोहियों द्वारा लाल सागर से गुजरने वाले जहाजों पर हमला किए जाने के बाद अमेरिका, यूके और उसके सहयोगी देशों ने अपनी नौसेना को इलाके में तैनात किया है। अमेरिका और यूके द्वारा यमन में हौथी विद्रोहियों के ठिकाने पर हमले किए जा रहे हैं। हौथी विद्रोहियों ने नवंबर के मध्य से वाणिज्यिक जहाजों और नौसैनिक जहाजों पर 30 से अधिक हमले किए हैं।

यह भी पढ़ें- बुशरा बीबी के साथ इमरान खान का निकाह अवैध, दोनों को मिली 7 साल जेल की सजा, हुई थी ये गलती