सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक जनाब के लिए जमीन कम पड़ गई तो चलती कार में खिड़की खोल पुशअप्‍स करने लगे। इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया दिया। 

वीडियो डेस्क। लो भइया गजब हो गया! इस वीडियो को देख आप कहेंगे अजब पाकिस्‍तान में गजब के लोग। सोशल मीडिया पर पाकिस्‍तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जहां एक जनाब के लिए जमीन कम पड़ गई तो चलती कार में खिड़की खोल पुशअप्‍स करने लगे। इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया दिया। इस व्यक्ति का नाम है लड्डू खान जो अब जेल में जेल की रोटी खाएंगे। 

ये वीडियो देखिए। 

Scroll to load tweet…

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि शख्स खिड़की खोलकर कार के ऊपर चढ़कर पुशअप्‍स कर रहा है। ना ट्रैफिक नियमों की फ्रिक ना खुद की जान की परवाह ना किसी और की। लेकिन इस शख्स को ये हीरोपंती महंगी पड़ गई। ट्रैफिक पुलिस ने युवक लड्डू खान को पकड़ा और जेल पहुंचा दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में उसे अरेस्‍ट किया है।