विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है ताकि हम इसके संक्रमण को फैलने से राेक सकें।
नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए थे, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला किया। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद आवश्यक है ताकि हम इसके संक्रमण को फैलने से राेक सकें।
Scroll to load tweet…
टेड्रोस ने ट्वीट कर बताया, मैं कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं और मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन डब्ल्यूएचओ के कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मैं खुद को अपने घर में ही आइसोलेट कर रहा हूं। कुछ दिनों तक मैं घर में ही रहूंगा।
