Nepal First Lady Name: नेपाल में चल रही हिंसा के बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद छोड़ दिया है। उन्होंने मंगलवार, 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया। इस बीच उनकी पत्नी की चर्चा बढ़ गई है। जानिए वो कौन हैं और क्या करती हैं?
KP Sharma Oli Wife: नेपाल में हिंसक विरोध-प्रदर्शन के बीच राजनीतिक तूफान आ गया है। कई मंत्रियों के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भी अपना पद छोड़ दिया है। उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। लेकिन इस राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के बीच कई लोग यह जानना चाहते हैं कि पूर्व पीएम ओली की पत्नी कौन हैं, क्या करती हैं और नेपाल की फर्स्ट लेडी बनने से पहले की कहानी क्या है? आइए जानते हैं...
केपी शर्मा ओली की पत्नी कौन हैं?
नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा की वाइफ का नाम राधिका शाक्य है। उनका जन्म मंगलबाजार, पाटन के एक गरीब किसान परिवार में हुआ था। उनके परिवार में छह बच्चे थे। वह सबसे बड़ी थी। जब सभी बच्चे खेलों में व्यस्त रहा करते थे, तब राधिका छोटे उम्र में ही अपने परिवार की समस्याओं पर ध्यान देती थीं। उनके पिता चिरिभाई शाक्य और माता धनादेवी शाक्य, कुछ चीनी ग्राहकों के लिए सिलाई का काम करते थे।
राधिका शाक्य कितनी पढ़ी-लिखीं?
घर और परिवार में कठिन परिस्थितियों के बावजूद राधिका ने पढ़ाई-लिखाई को प्राथमिकता दी। 1978 में उन्होंने पाटन के आदर्श कन्या निकेतन स्कूल से SLC परीक्षा फर्स्ट डिवीजन में पास की। इसके बाद उन्होंने पटान मल्टीपल कैंपस में दाखिला लिया, जहां उन्होंने पहली बार कम्युनिस्ट नेताओं से मुलाकात की और राजनीतिक विचारधारा से प्रभावित हुईं।
बैंक में नौकरी और राजनीति में एंट्री
1980 में परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए राधिका ने सेंट्रल बैंक में नौकरी शुरू की। वह 8 साल तक अस्थायी कर्मचारी के रूप में काम करती रहीं। इसी दौरान उन्होंने छात्र राजनीति में पार्टिसिपेट किया और कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़ीं।
ओपी शर्मा ओली से पहली मुलाकात कब हुई?
1987 में एक कार्यक्रम में पहली बार राधिका की मुलाकात केपी शर्मा ओली से हुई। उस समय ओली जेल से बाहर आए थे और उनकी पर्सनालिटी ने राधिका पर गहरा असर डाला। इसके बाद कुछ कम्युनिस्ट नेताओं की मदद उन्हें शादी का प्रपोजल मिला।
ओली और राधिका की शादी कब हुई?
राधिका ने इस प्रपोजल के बारें में अपनी फैमिली को बताया। इजाजत मिलने के बाद दोनों ने बड़े ही सिंपल तरीके से शादी की। इस शादी में सिर्फ दूल्हा-दुल्हन के साथ 20 लोग ही शामिल हुए थे। शुरुआत में यह कपल पटान में किराए के घर में रहा। 1994 में जब ओली गृहमंत्री बने, तब उन्होंने मंत्री क्वार्टर में शिफ्ट किया। राधिका ने 2011 तक बैंक में नौकरी जारी रखी।
पति की हेल्थ और फैमिली प्रॉयरिटी
राधिका का सबसे बड़ा ध्यान हमेशा ओली की सेहत की देखभाल पर रहा। जेल में लंबी सजा ने ओली की इम्यूनिटी को कमजोर किया था। राधिका हमेशा ख्याल रखती थी कि ओली समय पर दवा और खाना लेते रहें। वे अक्सर उन्हें पढ़ाई और शोध करने के लिए मोटिवेट करती हैं।
इसे भी पढ़ें- Nepal PM Resign: पीएम ओली का अचानक इस्तीफा, नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल
