2025 में गाजा की तबाही की 5 सबसे खौफनाक तस्वीरें
गाजा में इजराइल-हमास के बीच कहने को तो सीजफायर चालू है, लेकिन हकीकत कुछ और है। 2 साल की जंग के बाद गाजा दो हिस्सों में बंट चुका है। 2025 में इजराइल ने एक-एक कर हमास के कई कमांडर ढेर कर दिए। जानते हैं इस साल गाजा में तबाही की 5 सबसे डरावनी तस्वीरें।

28 सितंबर, 2025 को इजराइली सेना ने गाजा शहर के रिमाल इलाके में बहुमंजिला इमारत "मक्का टॉवर" पर मिसाइलों से हमला किया। इस इमारत को पहले ही खाली करने की चेतावनी दी गई थी। बता दें कि इसमें बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी रहते थे।
5 सितंबर, 2025 को गाजा शहर के पश्चिम में स्थित मुश्तहा टावर पर इजरायली हवाई हमलों के बाद उठता धुंआ। वहीं, जोरदार बम धमाके के बाद दहशत से भागते लोग।
12 सितंबर, 2025 को गाजा शहर में इजरायली सेना के हमले में अबू दान परिवार की एक बिल्डिंग पर हमला होने के बाद उसमें से निकलती आग की लपटें और धुआं।
4 जुलाई, 2025 को गाजा के डेयर अल-बलाह में नुसेरात शरणार्थी कैंप में इजरायली सेना द्वारा एक इमारत को निशाना बनाए जाने के बाद उठता धुएं और धूल का गुबार।
23 दिसंबर, 2025 को गाजा शहर के उत्तरी हिस्से में इजरायली हमलों के बीच जबालिया शरणार्थी कैंप में फिलिस्तीनी लोग मुश्किल हालात में जीने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि 7 अक्टूबर से अब तक इजराइली हमलों में करीब 1 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

