Shaitaan Movie Review: अजय देवगन पर भारी पड़े शैतान बने आर. माधवन, जानिए कैसी है फिल्म?
Mar 08 2024, 11:57 AM IST'शैतान' काले जादू पर बेस्ड सुपरन्नेचुरल थ्रिलर फिल्म है। डायरेक्टर विकास बहल ने पहली बार अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोडिवाला को लेकर फिल्म बनाई है। फिल्म की कहानी बेहतरीन है और स्टारकास्ट भी काफी सधी हुई है।