UP Exit Poll 2022: RLD प्रमुख जयंत चौधरी बोले- सर्वे से होंगे अलग नतीजे, बनेगी गठबंधन की सरकार
Mar 08 2022, 12:54 PM ISTआरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने एग्जिट पोल को लेकर बयान दिया कि ये एक राय है, मैं इससे सहमत नहीं हूं। जो उत्साह हमने देखा, परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय लोगों में था। मुझे लगता है सर्वे से अलग नतीजे होंगे। गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।