सार
इसी बीच शाम को जब ईवीएम निकाल कर वाहन पर रख दिया गया तो कार्यकर्ता पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वे ईवीएम को वाहन में भरकर बाहर ले जाने और धांधली करने का आरोप लगाने लगे। हंगामा बढ़ते देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने में जुट गए।
वाराणसी: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी यानी वाराणसी में मतदान के बाद सोमवार की देर रात तक सभी 3317 ईवीएम को पहड़िया स्थित स्ट्रांग रूम में विधानसभावार रख दिया गया था। यहीं पर 10 मार्च को मतों की गिनती होनी है। ईवीएम स्ट्रांग रूम में पहुंचने के बाद से ही सपा कार्यकर्ता उसकी निगरानी के लिए पहड़िया मंडी में पहुंच गए थे। इसी बीच शाम को जब ईवीएम निकाल कर वाहन पर रख दिया गया तो कार्यकर्ता पहुंचकर उसे अपने कब्जे में ले लिए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। वे ईवीएम को वाहन में भरकर बाहर ले जाने और धांधली करने का आरोप लगाने लगे। हंगामा बढ़ते देखकर प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर सपाइयों को समझाने में जुट गए। उन्हें सीसीटीवी फुटेज दिखाने की बात कहते रहे लेकिन वे किसी की बात सुनने को तैयार नहीं हैं। मार्ग जाम कर दिया। प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ता प्रशासन से ज्यादा न्यूज चैनलों के एक्जिट पोल को लेकर नाराज थे। सपाइयों ने धरना-प्रदर्शन के साथ ही भाजपा और मोदी-योगी के विरोध में नारेबाजी करते रहे।
कई अन्य जिलों में भी सपाईयों ने काटा हंगामा
वाराणसी के अलावा अन्य जिलों में भी सपाइयों ने हंगामा किया। सोनभद्र में राजकीय पालिटेक्निक कालेज स्थित स्ट्रांग रूम में जा रहे एक वाहन को सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार की दोपहर पकड़ लिया। आरोप था कि उसमें बैलेट पेपर है। जो बैलेट पेपर ईवीएम के पास नहीं होना चाहिए था, वह वहीं भेजा जा रहा था। बरेली में ताले लगे बक्से लेकर मतगणना स्थल के अंदर जा रहे नगर निगम के वाहन को सपा नेताओं ने रोक लिया। उन्नाव में एफसीआइ गोदाम में बने मतगणना स्थल पर रखी गई ईवीएम की निगरानी में बैठे सपाइयों को मंगलवार एक अधिकारी की गाड़ी में हथौड़ा, पेंचकस नजर आ गया। इस पर काफी देर तक हंगामा चला। इसके बाद उसे वाहन टूल की किट बताने पर मामला शांत हुआ।
ईवीएम कहकर फैलाई गई अफवाह
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि रिजर्व ईवीएम प्रशिक्षण के लिए मंडी स्थित अलग गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कालेज ले जाई जा रही थी। उसे चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम कहकर अफवाह फैला दी। बुधवार को काउंटिंग ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की द्वितीय ट्रेनिंग है और हैंड्स आन ट्रेनिंग हेतु ये मशीन ट्रेनिंग में हमेशा प्रयुक्त होती है।